Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC दे रहा है दार्जिलिंग के लिए स्पेशल टूर पैकेज, ग‍र्मी की छुट्टियों में सस्‍ते में कीजिए एंंज्‍वॉय

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jun 2019 08:47 AM (IST)

    अगर गर्मियों के मौसम में आप दार्जिलिंग जाने पर विचार कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये टूर बेहतरीन साबित हो सकता है।

    IRCTC दे रहा है दार्जिलिंग के लिए स्पेशल टूर पैकेज, ग‍र्मी की छुट्टियों में सस्‍ते में कीजिए एंंज्‍वॉय

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) दार्जिलिंग (Darjeeling) के लिए खास टूर पैकेज पेश कर रहा है। इस टूर पैकेज से दार्जिलिंग घूमने का मौका मिलेगा। दार्जिलिंग का प्राकृतिक नजारा अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर गर्मियों के मौसम में आप दार्जिलिंग जाने पर विचार कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये टूर बेहतरीन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसा है ये टूर पैकेज और इसमें क्या क्या खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज की जानकारी:

    पैकेज का नाम: दार्जिलिंग- डीएसआर हैरिटेज टूर (Darjeeling -DHR Heritage Tour)

    डेस्टिनेशन कवर्ड: दार्जिलिंग 

    टूर की शुरुआत: 18 अक्टूबर, 2019 

    मील प्लान: एमएपी

    ये भी पढ़ें: इन 5 बचत योजनाओं में मिलता है आकर्षक ब्याज, साथ ही टैक्स सेविंग का लाभ

    पैकेज का किराया

    ऑक्यूपेंसी                                               प्रति व्यक्ति किराया

    ट्विन शेयरिंग (प्रति व्यक्ति किराया)            23410 रुपये

    ट्रिपल शेयरिंग (प्रति व्यक्ति किराया)            21860 रुपये

    चाइल्ड (5-11 वर्ष) (प्रति व्यक्ति किराया)      18770 रुपये

    ये भी पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा तो लगेगी पेनल्टी, जानें SBI, PNB और ICICI Bank के नियम

    पैकेज में शामिल चीजें:

    • 3 ए क्लास में ट्रेन का टिकट। (बर्थ की स्थिति और वरीयता लागू नहीं है)।
    • ट्रेन खाना (2 पैक्ड डिनर + 1 पैक नाश्ता)
    • कर्सियांग से दार्जिलिंग स्टेशन तक डीएचआर की सवारी (वन वे राइड)
    • दार्जिलिंग (फैमिली वाइज रूम) में 3 रातों के लिए स्टे होगा।
    • मील प्लान एमएपी (3 नाश्ता + 3 रात का खाना)
    • ट्रांसफर और साइटसीइंग की यात्रा के लिए नॉन एसी व्हीकल। व्हीकल यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार ही उपलब्ध होगा (प्वाइंट टू प्वाइंट बेसिस)- एक कैब में 6 से 7 यात्री हो सकते हैं।
    • ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
    • टूर मैनेजर मिलेगा।
    • सभी पर जी.एस.टी. लागू है।

    टूर कैंसल करने पर इतना लगेगा चार्ज:

    • टूर शुरू होने से 15 दिन पहले कैंसल करने पर 100 रुपये प्रति यात्री चार्ज लगेगा।
    • टूर शुरू होने से 8-14 दिन पहले कैंसल करने पर 25 फीसद चार्ज लगेगा।
    • टूर शुरू होने से 4-7 दिन पहले कैंसल करने पर 50 फीसद चार्ज लगेगा।
    • टूर शुरू होने से 4 दिन पहले कैंसल करने पर 100 फीसद चार्ज लगेगा।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप